नवीनतम
म.प्र. में एमबीए की बीस हज़ार से अधिक सीटें खाली रह गईं
भोपाल [महामीडिया] म.प्र. ने 209 कॉलेजों की एमबीए की 20 से अधिक विशेष पाठ्यक्रम की प्रवेश प्रक्रिया को अब रोक दिया गया है। एमबीए के विभिन्न पाठ्यक्रमों में 57,904 सीटों में से 36,993 प्रवेश हुए हैं। इस साल 20,911 सीटें खाली रह गई हैं। वहीं सिर्फ प्लेन एमबीए में सबसे ज्यादा 33,362 विद्यार्थियों के प्रवेश हुए हैं जबकि प्रदेश में प्लेन एमबीए की करीब 49,408 सीटें हैं। अभी भी प्रदेश में 16,046 सीटें खाली हैं। इस बार पहली बार विभाग ने एमबीए के 24 विशेष विषयों के साथ प्रवेश कराने के लिए काउंसलिंग कराई। इसमें बिजनेस इकोनामिक्स में एक भी विद्यार्थी ने प्रवेश नहीं लिया है। इसके अलावा एमबीए बिजनेस मैनेजमेंट, एमबीए मार्केट मैनेजमेंट, एमबीए हास्पिटल मैनेजमेंट और एमबीए बिजनेस एनालिस्टिक में भी प्रवेश कम हुए हैं।