
चाँदी की कीमतों में इस सप्ताह बारह प्रतिशत की वृद्धि
भोपाल [महामीडिया] इस हफ्ते सोना-चांदी के दाम में काफी बढ़त देखने को मिली है। इस दौरान 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत हफ्तेभर में 4,571 रुपए बढ़कर ₹1,21,525 हो गई जो की पिछले हफ्ते के आखिरी दिन ₹1,16,954 पर थी। वहीं चांदी की कीमत में इस दौरान और भी ज्यादा तेजी देखी गई। 3 अक्टूबर को चांदी का भाव ₹1,45,610 प्रति किलोग्राम था जो 10 अक्टूबर तक 18,890 रुपए बढ़कर ₹1,64,500 तक पहुंच गया जिससे चाँदी की कीमतों में इस सप्ताह बारह प्रतिशत की वृद्धि हुई ।