जोखिम आधारित प्रीमियम मॉडल को लेकर बैंकों में उत्साह

जोखिम आधारित प्रीमियम मॉडल को लेकर बैंकों में उत्साह

भोपाल [महामीडिया] रिजर्व बैंक ने जोखिम आधारित जमा बीमा प्रीमियम लागू करने का प्रस्ताव रखा है जबकि अभी एकसमान दर लागू है। इससे बैंकों द्वारा जोखिम प्रबंधन में सुधार और बेहतर बैंकों के लिए प्रीमियम में कमी आने की उम्मीद है। जोखिम-आधारित जमा बीमा प्रीमियम लागू  में अधिकतम सीमा वर्तमान में लागू एकसमान प्रीमियम दर होगी। इससे बैंकों द्वारा बेहतर जोखिम प्रबंधन को प्रोत्साहन मिलेगा और बेहतर रेटिंग वाले बैंकों द्वारा चुकाए जाने वाले प्रीमियम में कमी आएगी। वर्तमान में ऋणदाताओं से करयोग्य जमा राशि के हर 100 रुपये पर 12 पैसे का प्रीमियम लिया जाता है। मौजूदा प्रणाली समझने और लागू करने में आसान है लेकिन यह बैंकों के बीच उनकी मजबूती के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करती। इसलिए एक जोखिम-आधारित प्रीमियम मॉडल लागू करने का प्रस्ताव है जिससे ज्यादा मजबूत बैंकों को भुगतान किए गए प्रीमियम पर काफी बचत करने में मदद मिलेगी। इस सिस्टम को लेकर बैंकों में उत्साह है।

सम्बंधित ख़बरें