इस सीजन में दूसरी बार तवा बांध के पांच गेट खुले

इस सीजन में दूसरी बार तवा बांध के पांच गेट खुले

भोपाल [महामीडिया] तवा बांध के कैचमेंट एरिया एवं पहाड़ी इलाकों में जारी बारिश के कारण इस मानसून में दूसरी बार तवा बांध के पांच गेट खोले गए हैं। सीजन में दूसरी बार बुधवार सुबह 6:30 बजे से बांध के पांच गेट पांच फीट तक खोलकर 43010 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। यह पानी तवा नदी से होकर नर्मदा नदी में पहुंचेगा, इससे नर्मदा के जलस्तर में इजाफा होगा। वर्तमान में तवा बांध का जलस्तर 1164.10 फीट हो गया है।

सम्बंधित ख़बरें