महाकाल लोक में नई मूर्तियां लगेंगी 

महाकाल लोक में नई मूर्तियां लगेंगी 

भोपाल [ महामीडिया ] ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर के नवविस्तारित क्षेत्र श्री महाकाल महालोक में फाइबर-रिइंफोर्स्ड प्लास्टिक की स्थापित मूर्तियां हटाकर कुछ महीने बाद लाल पत्थर की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। पहले चरण में सप्त ऋषियों की सात और भगवान शिव की एक विशाल मूर्ति बनेगी। सोमवार को महादेव शिल्पकला कार्यशाला में इसका निर्माण शुरू हुआ।मूर्ति निर्माण के लिए राजस्थान के भरतपुर जिले के रूपवास क्षेत्र में स्थित बंसी पहाड़पुर का लाल पत्थर ट्रक से लाया गया है। मूर्ति का निर्माण कोणार्क (ओडिसा) के 10 कलाकार करेंगे। वे स्थानीय कलाकारों को मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण भी देंगे।

सम्बंधित ख़बरें