नवीनतम
आज से कुछ अंतर्राष्ट्रीय डाक सेवाएं बंद होंगी
भोपाल [ महामीडिया ] डाक विभाग कुछ अंतरराष्ट्रीय पत्र मेल सेवाओं जिनमें रजिस्टर्ड स्मॉल पैकेट सेवा भी शामिल है को आज एक जनवरी से प्रभावी रूप से बंद कर रहा है। इसका उद्देश्य छोटे पैकेज सेवाओं मे डिलीवरी समय लंबा होना, गंतव्य देशों में कस्टम और सुरक्षा आवश्यकताओं में वृद्धि और कई विदेशी डाक प्रशासनों द्वारा ऐसे आइटमों की स्वीकार्यता में कमी को बताया जा रहा है। इस सूची में बाहर जाने वाले पत्र मेल आइटमों में सतही पत्र मेल सेवा और सतही वायु पत्र मेल सेवा भी शामिल हैं। इन कुछ चुनिंदा अंतर्राष्ट्रीय डाक सेवाओं को आज से बंद किया जा रहा है।