सुप्रीम कोर्ट ने जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं खोलने के निर्देश दिए
नईदिल्ली [ महामीडिया] सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान आदेश दिया है कि मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं खुलेगी। कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट से कहा कि 8 जनवरी तक केस में कोई एक्शन न लें, शांति जरूरी है । संभल जिले स्थित जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर विवाद मामले में मस्जिद पक्ष की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुयी। निचली अदालत के आदेश के विरुद्ध दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच ने सख्त टिप्पणियां की हैं। उन्होंने प्रशासन को सख्त निर्देश किए वह यह सुनिश्चित करें कि जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे। साथ ही निचली अदालत से भी कहा कि संबंधित मामले में फिलहाई कोई एक्शन न ले।