
GST काउंसिल की बैठक आज
भोपाल [महामीडिया] GST काउंसिल की फिटमेंट कमेटी आज मीटिंग कर रही है जिसमें मौजूदा 4 स्लैब टैक्स स्ट्रक्चर को घटाकर 2 स्लैब करने पर चर्चा होगी। केंद्र सरकार की सिफारिश के मुताबिक 12% टैक्स स्लैब को खत्म किया जाएगा। इस स्लैब के तहत आने वाले ज्यादातर सामान 5% और कुछ सामान 18% टैक्स स्लैब में शिफ्ट किए जाएंगे। इसी तरह, 28% टैक्स स्लैब को भी हटाया जाएगा। इस कैटेगरी के सामान को 18% में लाया जाएगा जबकि लग्जरी और ‘सिन गुड्स’ पर टैक्स बढ़ाकर 40% तक किया जाएगा।अभी तक 1,000 रुपये तक के कपड़े और जूते पर 5% और उससे ज्यादा कीमत वाले पर 12% GST लगता है। प्रस्ताव के मुताबिक अब 2,500 रुपये तक के कपड़े और फुटवियर पर 5% और 2,500 रुपये से ज्यादा कीमत वालों पर 18% टैक्स लगाया जाएगा।