नवीनतम
सीरिया में हजारों कैदी फरार
मुंबई [महामीडिया] सीरिया में शद्दादी जेल से करीब 1000 कैदी फरार हो गए हैं। हालांकि सीरिया के गृह मंत्रायल ने 120 कैदियों के भागने की बात मानी है। भागने के बाद सीरियाई सेना की यूनिट्स और विशेष बलों ने शहर में तलाशी अभियान चलाए। इन अभियानों में अब तक 81 भागे हुए कैदियों को फिर से पकड़ लिया गया है बाकी आतंकियों की तलाश जारी है और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है । इस फरारी ने SDF और दमिश्क के बीच तनाव को और गहरा कर दिया है.