जबलपुर में एम्बुलेंस सेवा के तीन कर्मचारी बर्खास्त
सिहोरा [ महामीडिया] सिहोरा-मझगंवा मार्ग पर ग्राम नुंजी के पास लोडिंग ऑटो और हाइवा की टक्कर में घायल हुये दो मरीजों को मेडिकल कॉलेज जबलपुर की जगह राइट टाउन स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराने पर 108 एम्बुलेंस सेवा के दो ड्राइवर और इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन सहित तीन कर्मचारियों को कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। 108-सेवा द्वारा सभी प्रकार के आपातकालीन मामलों को संभाला जाता है, जिसमें गर्भावस्था के मामले और सभी प्रकार की आपात स्थितियाँ शामिल हैं। आपातकालीन सहायता की आवश्यकता वाले व्यक्ति को किसी भी लैंडलाइन या मोबाइल सेट से टोल फ्री नंबर 108 डायल करना होता है ।