
शेयर बाजार बढ़त पर
मुंबई [ महामीडिया] तीसरे कारोबारी दिन आज बुधवार 20 अगस्त को सेंसेक्स करीब 100 चढ़कर 81,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दिन के निचले स्तर से इसमें 250 अंक की रिकवरी हुई है। निफ्टी में 20 अंक की तेजी है। बीएसई सेंसेक्स पिछले बंद भाव से 68.3 अंक की गिरावट के साथ 81,576.09 पर खुला। एनएसई निफ्टी 50 ने आज के कारोबारी सत्र की शुरुआत 24,965.80 पर की जो पिछले बंद से 26.5 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट है । सेंसेक्स की कंपनियों में ज्यादा शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इनमें बजाज फाइनेंस, एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और ट्रेंट शामिल थे। भारती एयरटेल, इटरनल, एनटीपीसी, इंफोसिस और टीसीएस सबसे ज़्यादा लाभ में रहे।