
वैष्णो देवी मंदिर लगातार सात दिनों से बंद
कटरा [ महामीडिया ] कटरा में खराब मौसम के कारण वैष्णो देवी यात्रा 7 दिनों से बंद है। कटरा में हमेशा 30 हजार श्रद्धालु तक रहते थे लेकिन 7 दिन से सन्नाटा है। श्राइन बोर्ड ने बताया 18 किमी लंबे यात्रा मार्ग पर मरम्मत चल रही है। पूरा होने से बाद ही यात्रा शुरू होगी। जिन श्रद्धालुओं की हेलिकॉप्टर सेवा, भवन या भैरों घाटी के बीच रोपवे, होटल की बुकिंग थी उन्हें पैसा रिफंड कर रहे हैं। 26 अगस्त को अर्द्धकुंवारी मंदिर के पास भूस्खलन में 34 लोगों की जान चली गई थी।