श्रावण मास के तीज-त्यौहार
भोपाल (महामीडिया) साल 2021 में श्रावण मास का शुभारंभ 25 जुलाई से हो चुका है। हिंदू धर्म के मानने वाले लोगों के लिए ये महीना बहुत विशेष होता है। शिव भक्त तो पूरे साल इस सावन के महीने की प्रतिक्षा करते हैं। सावन के महीने में इंद्र देव भी बहुत प्रसन्न रहते हैं। इस दौरान चारों तरफ हरियाली की चादर बिछी रहती है। इस बीच में आने वाले तीज त्योहारों से मन और भी आनन्दमय हो जाता है। जानते हैं इस साल सावन के महीने में कौन से बड़े तीज-त्योहार और व्रत पड़ने वाले हैं।
सावन के चार सोमवार
26 जुलाई 2021 : पहला सोमवार
2 अगस्त 2021 : दूसरा सोमवार
9 अगस्त 2021 : तीसरा सोमवार
16 अगस्त 2021 : चतुर्थ सोमवार
31 जुलाई 2021: कालाष्टमी
सावन महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी का व्रत रखा जाता है। इस दिन कालभैरव की आराधना की जाती है।
4 अगस्त 2021: कामिका एकादशी
साल की सभी एकादशी तिथि महत्वपूर्ण बताई गई है। श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी के दिन भगवान विष्णु का पूजन किया जाता है।
6 अगस्त 2021: मासिक शिवरात्रि
हर महीने आने वाली मासिक शिवरात्रि भी खास बताई जाती है हालांकि सावन महीने की मासिक शिवरात्रि की महत्ता कहीं अधिक है। प्रत्येक माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन यह पड़ती है।
11 अगस्त 2021: हरियाली तीज
शादीशुदा महिलाओं के लिए यह दिन काफी मायने रखता है। इस दिन वो माता पार्वती और शिव जी की पूजा करती हैं और उनसे अपने खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना करती हैं।
13 अगस्त 2021: नागपंचमी
सावन महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन नागपंचमी का पर्व मनाया जाता है।
18 अगस्त 2021: पुत्रदा एकादशी
पुत्रदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और अपनी संतान की लंबी आयु की कामना की जाती है।
21 अगस्त 2021: ओणम
ओणम खासतौर पर केरल में मनाया जाता है। माना जाता है कि इस दिन राजा धरती पर अपनी प्रजा से मिलने पाताल लोक से आते हैं।
22 अगस्त 2021: रक्षाबंधन
सावन महीने की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है।