क्रिकेटर अमित मिश्रा का क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास

क्रिकेटर अमित मिश्रा का क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास

मुंबई [महामीडिया] लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आज गुरुवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। 42 साल के मिश्रा ने 2003 में बांग्लादेश में वनडे ट्राई सीरीज के दौरान इंटरनेशनल डेब्यू किया था। मिश्रा ने 22 टेस्ट, 36 वनडे और 10 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। लेग स्पिनर अमित ने  उन्होंने कहा मैं उन फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिनके प्यार और समर्थन ने जब भी और जहां भी मैंने खेला इस सफर को यादगार बना दिया। क्रिकेट ने मुझे अनगिनत यादें और अमूल्य सीख दी हैं और मैदान पर बिताया हर पल एक ऐसी याद बन गया है जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा।

सम्बंधित ख़बरें