
भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप के रेट बढ़ाए गए
भोपाल [महामीडिया] इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप के रेट बढ़ा दिए हैं। बोर्ड बाइलैटरल सीरीज के लिए प्रति मैच 3.5 करोड़ रुपए लेगा जबकि मल्टीलैटरल टूर्नामेंट के लिए प्रति मैच 1.5 करोड़ रुपए लेगा। इससे पहले यह रेट क्रमश: 3.17 और 1.12 करोड़ रुपए थे। नई दरें एशिया कप के बाद लागू होंगी। इससे 400 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई हो सकती है हालांकि अंतिम रकम बोली के नतीजों पर निर्भर करेगी। भारतीय बोर्ड ने यह फैसला ड्रीम-11 के जर्सी स्पॉन्सर से हटने के बाद लिया है।