अमेरिका में बर्फीले तूफान से 30 लोग मरे
मुंबई [महामीडिया] अमेरिका में रविवार से जारी बर्फीले तूफान ने देशभर में हालात बिगाड़ दिए है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 20 राज्यों और राजधानी वॉशिंगटन डीसी में इमरजेंसी घोषित कर रखा है।विशाल बर्फीले तूफान ने अर्कांसस से लेकर न्यू इंग्लैंड तक 1,300 मील के दायरे में भारी तबाही मचाई है। कड़ाके की ठंड और दुर्घटनाओं के कारण अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। पिट्सबर्ग जैसे शहरों में 20 इंच तक बर्फ जम गई है, जबकि विंड चिल के कारण तापमान -25°F तक गिर गया है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है।