म.प्र.फ्लाइंग क्लब की सक्रिय सदस्य थी बारामती विमान दुर्घटना की पायलट

म.प्र.फ्लाइंग क्लब की सक्रिय सदस्य थी बारामती विमान दुर्घटना की पायलट

भोपाल [महामीडिया] बारामती विमान दुर्घटना में विमान की पायलट शांभवी पाठक का भी दुखद निधन हो गया है। शांभवी पाठक ने 2016-18 के दौरान ग्वालियर के 'एयरफोर्स नंबर 1 स्कूल' से शिक्षा प्राप्त की थी। साथ ही वह 'मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब' की सक्रिय सदस्य भी थीं। दुर्घटनाग्रस्त विमान Learjet 45 था जिसे वीएसआर एविएशन ऑपरेट कर रहा था इस विमान का रजिस्ट्रेशन नंबर VT-SSK था1 यह एक मिड-साइज बिजनेस जेट है जिसका उपयोग आमतौर पर चार्टर और आधिकारिक यात्राओं के लिए किया जाता है1 विमान सुबह करीब 8:48 बजे रनवे 11 पर उतरने की कोशिश कर रहा था इसी दौरान पायलट का कंट्रोल छूट गया और विमान रनवे से टकरा गया था1

सम्बंधित ख़बरें