नवीनतम
ब्रह्मचारी गिरीश जी ने भारत के वैश्विक पहचान को रेखांकित किया
फतेहपुर [महामीडिया] महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह के अध्यक्ष एवं विश्व शांति आंदोलन के प्रमुख ब्रह्मचारी डॉ. ब्रह्मचारी गिरीश जी के पावन सानिध्य में 'ज्ञान युग दिवस' (वार्षिकोत्सव) का भव्य आयोजन महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय फतेहपुर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गिरीश जी द्वारा वैदिक रीति से दीप प्रज्ज्वलन एवं गुरु पूजन के साथ किया । इस अवसर पर अपने मुख्य संबोधन में ब्रह्मचारी गिरीश जी ने भारत की वैश्विक पहचान को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत केवल वर्तमान में ही नहीं बल्कि अनादिकाल से अपनी समृद्ध ज्ञान परंपरा के कारण 'विश्व गुरु' रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारी संस्कृति किसी धर्म या संप्रदाय तक सीमित नहीं है बल्कि यह प्रकृति के शाश्वत नियमों के पालन पर आधारित है।
इस अवसर पर डॉ. गिरीश जी ने परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी द्वारा प्रदत्त 'भावातीत ध्यान' को मानवता के लिए श्रेष्ठ उपहार बताया। उन्होंने छात्रों का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें 'ग्लोबल लीडर' के रूप में उभरना चाहिए और महर्षि संस्थान से जुड़कर इस वैदिक ज्ञान की ज्योति को विश्व के कोने-कोने तक पहुँचाना चाहिए। इस अवसर पर ब्रह्मचारी डॉ. गिरीश जी ने प्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, पूर्व केंद्रीय मंत्री निरंजन ज्योति, विधायक विकास गुप्ता, अनू श्रीवास्तव और अभय प्रताप सिंह सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों का अभिनंदन किया ।