भारत में कारों की कीमतें घटेंगी
भोपाल [महामीडिया] भारत और यूरोपीय संघ के बीच हुए बहुप्रतीक्षित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का देश-विदेश की ऑटो इंडस्ट्री ने स्वागत किया है। मर्सिडीज-बेंज, स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन, ऑडी और स्टेलेंटिस जैसे प्रमुख ऑटो मेकर्स ने इसे एक “लैंडमार्क” और ऐतिहासिक समझौता बताया है जो इनोवेशन को बढ़ावा देगा और भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा। निकट भविष्य में कारों की कीमतों में कटौती की उम्मीद है। यूरो के मुकाबले रुपये की लगातार कमजोरी और इंपोर्ट लागत में बढ़ोतरी के चलते कंपनियों के मार्जिन पर दबाव बना हुआ है जिसके बावजूद कारों की कीमतें घटेंगी।