महाकुंभ में विदेशी महामंडलेश्वर

महाकुंभ में विदेशी महामंडलेश्वर

प्रयागराज [ महामीडिया]  कुंभ मेले के सेक्टर-17 में स्थित शक्तिधाम आश्रम एक ऐसा अनोखा आश्रम है जो दुनिया भर से ध्यान खींच रहा है। इस आश्रम में रहने वाले नौ महामंडलेश्वर विदेशी मूल के हैं। ये महामंडलेश्वर जो हिंदी में पूरी तरह प्रवाहित नहीं हैं, फिर भी संस्कृत शास्त्रों का पाठ फर्राटेदार तरीके से करते हैं। यह आश्रम भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का एक अनूठा संगम है। इन महामंडलेश्वरों में से कोई अमेरिका से कोई इज़राइल से और तो कोई जापान से आया है। इनमें सात पुरुष और दो महिलाएं हैं। इन सभी ने सनातन धर्म को अपनाया है और भारतीय संस्कृति में पूरी तरह से रच-बस गए हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका के रहने वाले महामंडलेश्वर अनंत दास महाराज बताते हैं कि वे साईं मां से अमेरिका में मिले थे। साईं मां की कथा सुनकर वे सनातन धर्म से बहुत प्रभावित हुए और वहीं से साईं मां के आश्रम से जुड़ गए। बाद में उन्हें वाराणसी स्थित शक्तिधाम आश्रम में महामंडलेश्वर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। अब वे शिक्षा और योग के माध्यम से विदेशी लोगों को सनातन धर्म से जोड़ने का काम कर रहे हैं।

सम्बंधित ख़बरें