शासकीय विद्यालय लमकाना में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मानित
मुंबई [महा मीडिया] शासकीय विद्यालय लमकाना में आज गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसी श्रृंखला में सत्र 2024- 25 में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की गई हाई स्कूल एवं हॉयर सेकेंडरी परीक्षा में अपने विषय में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षक साथियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। जिसमें इतिहास विषय में प्रभात पटेल ,अर्थशास्त्र में हरीश कुमार विश्वकर्मा,भौतिकी शास्त्र में दीपचंद तंतुवाय ,हिन्दी में श्रीमती प्राप्ति विश्वकर्मा , जीव विज्ञान में सूर्य प्रताप सिंह ठाकुर अतिथि शिक्षक को सम्मानित किया गया।
अतिथियों के उद्बोधन उपरांत बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया । कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन शाला प्रभारी प्राचार्य प्रभात कुमार पटेल द्वारा किया गया। तदोपरांत कक्षा एक से आठ के बच्चों को प्रसाद वितरण उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती प्राप्ति विश्वकर्मा के साथ साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक साथियों की सराहनीय भूमिका रही।
कार्यक्रम का सफल एवं व्यवस्थित संचालन मनीष कुमार प्राथमिक शिक्षक एवं हरीश कुमार विश्वकर्मा उच्च माध्यमिक शिक्षक द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान जन सहयोग से एकत्रित किए गए 38 डेस्क एवं बेंच के दानदाताओं को संस्था के प्रभारी प्राचार्य द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।