नवीनतम
ठंड के कारण ग्वालियर, शिवपुरी क्षेत्र में स्कूलों की छुट्टी
भोपाल [महामीडिया] लगातार हो रही बारिश और गिरते तापमान को देखते हुए ग्वालियर, शिवपुरी क्षेत्र में प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए हैं। ग्वालियर की कलेक्टर रुचिका चौहान ने आदेश जारी किया है कि जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल जो कक्षा 8वीं तक संचालित होते हैं, उनमें आज अवकाश रहेगा। इसी प्रकार शिवपुरी जिले के कलेक्टर ने भी भारी बारिश और ठंड के प्रकोप को देखते हुए स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी है। अचानक हुई इस घोषणा से बच्चों को तो राहत मिली है लेकिन कामकाजी माता-पिता के लिए प्रबंधन करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहा है।