अंगारक गणेश चतुर्थी आज

अंगारक गणेश चतुर्थी आज

भोपाल [ महामीडिया] प्रत्येक मास के दोनों पक्षों की चतुर्थी तिथि को भगवान श्रीगणेश को प्रसन्न करने लिए व्रत-पूजा की जाती है।  जब किसी महीने की चतुर्थी तिथि का संयोग मंगलवार को होता है तो इसे अंगारक चतुर्थी कहते हैं।  चतुर्थी भगवान श्रीगणेश के साथ-साथ मंगलदेव की पूजा के लिए बहुत शुभ मानी जाती है। मंगलवार को ही हनुमान जी प्रकट हुए थे इसलिए इस वार को हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है। इस बार नवंबर 2024 में अंगारक चतुर्थी का संयोग बन रहा है । अगहन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 18 नवंबर, सोमवार की शाम 07:56 से शुरू होगी, जो अगले दिन यानी 19 नवंबर, मंगलवार की शाम 06:28 तक रहेगी। चतुर्थी तिथि का चंद्रोदय 19 नवंबर, मंगलवार को होगा, इसलिए इसी दिन चतुर्थी का व्रत किया जाएगा और इस दिन मंगलवार होने से ये अंगारक चतुर्थी कहलाएगी।

अंगारक चतुर्थी का  शुभ मुहूर्त-
सुबह: 09:29 से 10:51 तक
सुबह: 10:51 से दोपहर 12:12 तक
दोपहर: 12:12 से 01:33 तक
दोपहर:  02:54 से 04:15 तक है.

सम्बंधित ख़बरें