तिघरा के 7, बरगी के नौ और तवा डैम के 5 गेट खुले

तिघरा के 7, बरगी के नौ और तवा डैम के 5 गेट खुले

भोपाल [ महामीडिया] ग्वालियर में लगातार बारिश से तिघरा डैम के 7 गेट खोले गए हैं। वहीं जबलपुर में बरगी बांध का जलस्तर 422.85 मीटर तक पहुंच गया है। दोपहर 12 बजे यहां 9 गेट खोलकर पानी छोड़ा गया । नर्मदापुरम में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं। मंगलवार रात से लगातार बारिश होने के कारण तवा डैम के 5 गेट खोले गए हैं। हरदा जिले में तेज बारिश से अजनाल, मटकुल, देदली, माचक और गंजाल नदियां उफान पर हैं कई गांव जिला मुख्यालय से कट गए हैं।

सम्बंधित ख़बरें