
चीन ने अंतरिक्ष में हमला करने वाली मिसाइल का प्रदर्शन किया
मुंबई [ महामीडिया] विक्ट्री डे परेड में चीन ने पहली बार अपनी नई इंटरकॉन्टिनेंटल स्ट्रैटेजिक न्यूक्लियर मिसाइल को सार्वजनिक तौर पर पेश किया है। यह मिसाइल लिक्विड-फ्यूल्ड टेक्नोलॉजी पर आधारित है और अपने क्लास की सबसे एडवांस सिस्टम में से एक है। इसकी रेंज 20,000 किलोमीटर से भी ज्यादा हो सकती है जिसका सीधा मतलब है कि यह पूरी दुनिया में कहीं भी संपूर्ण विनाश मचा सकती है।
चीन इसे "ग्लोबल कवरेज स्ट्राइक कैपेबिलिटी" कहकर प्रचारित कर रहा है। इस मिसाइल की तैनाती ने संकेत दिया है कि चीन अपनी स्ट्रैटेजिक न्यूक्लियर डिटरेंस को नई ऊंचाई पर ले गया है यानी अब अमेरिका के एक एक इंच को तबाह करने की क्षमता चीन के पास आ गई है। इसकी रफ्तार करीब 12 हजार किलोमीटर प्रति घंटे होने की संभावना है।