विमान ईंधन की कीमतें निचले स्तर पर पहुँची

विमान ईंधन की कीमतें निचले स्तर पर पहुँची

नईदिल्ली [ महामीडिया] विमान ईंधन की कीमत 6.3 प्रतिशत की कटौती के बाद आज मंगलवार को इस साल के निचले स्तर पर आ गई।  अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों के के अनुरूप मासिक आधार पर इसकी कीमत में कटौती की गई है।

राजधानी में एविएशन टर्बाइन फ्यूलकी कीमत 5,883 रुपये प्रति किलोलीटर या 6.29 प्रतिशत घटकर 87,597.22 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। यह विमान ईंधन की इस साल सबसे कम कीमत है। इसमें लगातार दूसरी बार कटौती से विमानन कंपनियों का बोझ कम करने में मदद मिलेगी, जिनकी परिचालन लागत में ईंधन का हिस्सा करीब 40 प्रतिशत होता है।

इससे पहले एक सितंबर को कीमतों में  4.58 प्रतिशत की कटौती की गई थी। एटीएफ की कीमत मुंबई में मंगलवार को 87,432.78 रुपये प्रति किलोलीटर से घटाकर 81,866.13 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। स्थानीय करों के आधार पर कीमतें हर राज्य में अलग-अलग होती हैं।

सम्बंधित ख़बरें