शेयर बाजार 400 से अधिक अंकों की बढ़त पर बंद

शेयर बाजार 400 से अधिक अंकों की बढ़त पर बंद

मुंबई [ महा मीडिया]शेयर बाजार में  आज 3 सितंबर को गिरावट के बाद तेजी रही। सेंसेक्स 410 अंक चढ़कर 80,568 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 135 अंक की तेजी रही यह 24,715 के स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान टाटा स्टील सबसे ज्यादा करीब 6 फीसदी उछल गया।  टाइटन, महिंद्रा, आईटीसी,टाटा मोटर्स, ट्रेंट लिमिटेड, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक और सनफार्मा प्रमुख रूप से बढ़त में रहे दूसरी तरफ, इंफोसिस, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनीलीवर, टीसीएस और अदाणी पोर्ट्स प्रमुख रूप से लाभ में रहे। आज  सेंसेक्स 180 अंकों की बढ़त के साथ खुला था जबकि निफ्टी भी 32 अंकों की मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में खुला था।

सम्बंधित ख़बरें