नवीनतम
भारतीय वायुसेना दिवस आज
भोपाल [महामीडिया] आज 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना का 93 वां वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है। इस साल वायु सेना दिवस ऑपरेशन सिंदूर के वीर योद्धाओं को समर्पित है। इस मौके पर वायु सेना साहस और शौर्य के लिए कुल 97 वीरता पुरस्कार बांटेगी। दुनिया में भारत के पास चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है। भारतीय वायुसेना के पास 1700 से ज्यादा एयरक्राफ्ट हैं। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर पहली बार इस वर्ष परेड की शुरूआत सेना के तीनों अंगों थलसेना, वायुसेना और नौसेना की साझा टुकड़ी से हुई। इस मौके पर एयरफोर्स चीफ के साथ आर्मी और नेवी चीफ भी उपस्थित हैं।