नवीनतम
शेयर बाजार 335 अंकों की बढ़त पर बंद
मुंबई [महामीडिया] आज 11 नवंबर को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 500 अंक और निफ्टी 150 अंक रिकवर हुआ।बीएसई सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 83,671 पर खुला। खुलते ही इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के दौरान यह 83,124 अंक तक गिर गया थालेकिन अंत में यह 335.97 अंक चढ़कर 83,871.32 पर बंद हुआ। निफ्टी-50 भी मजबूती के साथ 25,617 अंक पर खुला लेकिन खुलते ही लाल निशान में चला गया। दोपहर के कारोबार में हरे निशान में लौट गया। अंत में यह 120.60 अंक चढ़कर 25,694 पर बंद हुआ।