भोपाल [ महामीडिया] भादो माह में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा। इस बार जन्माष्टमी 26 अगस्त को है । जन्माष्टमी पर सभी 12 बजे तक व्रत रखते हैं। इस दिन मंदिरों में झांकियां सजाई जाती हैं और भगवान श्रीकृष्ण को झूला झुलाया जाता है और रासलीला का आयोजन होता है। जन्माष्टमी के दिन देश में अनेक जगह दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। दही-हांडी प्रतियोगिता में सभी जगह के बाल-गोविंदा भाग लेते हैं।अब श्रद्धालु कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारी में जुट गये हैं। विभिन्न स्थलों पर पूजा समितियां सोल्लास धूमधाम से पूजा-अर्चना की तैयारी में लग गये हैं ।श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं जगह जगह मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं की तैयारियाँ की जा रही हैं ।