एक्ट्रेस आशिका के पिता राकेश का निधन

एक्ट्रेस आशिका के पिता राकेश का निधन

भोपाल [ महामीडिया] एक्ट्रेस आशिका भाटिया के पिता राकेश का निधन हो चुका है। 25 नवंबर को हुई पिता की मौत के बाद एक्ट्रेस ने उनकी तस्वीर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। पिता के लिए की गई पोस्ट में आशिका ने भावुक अंदाज में उनसे माफी मांगी है। आशिका भाटिया के पिता राकेश भाटिया ने 25 नवंबर 2024 को आखिरी सांस ली। वो पेशे से एक बिजनेसमैन थे। आशिका ने अपने पिता के साथ जो तस्वीर पोस्ट की वो सालों पुरानी है। एक्ट्रेस अपने पिता से माफी क्यों मांग रही है इसकी वजह साफ नहीं है।आशिका भाटिया के पिता राकेश भाटिया ने 25 नवंबर 2024 को आखिरी सांस ली। वो पेशे से एक बिजनेसमैन थे। आशिका ने अपने पिता के साथ जो तस्वीर पोस्ट की वो सालों पुरानी है। एक्ट्रेस अपने पिता से माफी क्यों मांग रही है इसकी वजह साफ नहीं है।

सम्बंधित ख़बरें