 नवीनतम
                                                    नवीनतम 
                                                गुजराती हॉरर फिल्म ‘वश लेवल 2’ का उत्साहजनक प्रदर्शन
भोपाल [महामीडिया] ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर गुजराती हॉरर फिल्म ‘वश लेवल 2’ को अब हिंदी भाषा में भी रिलीज कर दिया गया है। पहले इसे केवल गुजराती में ही स्ट्रीम किया गया था जिससे हिंदी दर्शक निराश थे। अब नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर इसकी हिंदी वर्जन लॉन्च कर दी है जिससे फैंस में उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म ने सिनेमाघरों में भारत में 13.64 करोड़ रुपये का कारोबार किया था जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 13.8 करोड़ रुपये तक पहुंचा। हालांकि ‘वश लेवल 2’ अपने पहले पार्ट जैसी सफलता हासिल नहीं कर पाई फिर भी दर्शकों को इसका साइकोलॉजिकल हॉरर और थ्रिलर पसंद आया।

 
                         
                     
                         
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                     
                                        
                                    