हनुमान चालिसा वीडियो शीर्ष पर

हनुमान चालिसा वीडियो शीर्ष पर

भोपाल [महामीडिया] अगर हम टॉप 5 म्यूजिक वीडियो की बात करें तो भारत में सबसे ज्यादा बार देखा जाना वाला वीडियो हनुमान चालिसा है जिसके 4.9 बिलियन व्यूज हैं। हालांकि यह भक्ति की कैटेगरी में शामिल हैं, गाने के तौर पर जस मानक का लहंगा सॉन्ग सबसे ज्यादा देखा जाना वाला गाना है। तीसरे नंबर पर मारी 2 का राउडी बेबी (1.7 बिलियन) है, चौथे पर बावन गज का दामन (1.7 बिलियन) और पांचवें नंबर पर राहत फतेह अली खान का जरूरी था (1.7 बिलियन) गाना है।

सम्बंधित ख़बरें