विज्ञान का प्रत्येक मूल सिद्धांत वेद से निकला है 

विज्ञान का प्रत्येक मूल सिद्धांत वेद से निकला है 

उज्जैन [ महामीडिया] भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के चेयरमैन एस सोमनाथ का कहना था कि विज्ञान का मूल वेद है। अरब के रास्ते यह ज्ञान पश्चिमी देशों तक पहुंचा और वहां के वैज्ञानिकों ने इसे अपने नाम से प्रचारित कर दिया । सोमनाथ का कहना था कि संस्कृत भाषा में यह ज्ञान था और यह भाषा लिखी नहीं जाती थी । लोग एक दूसरे से ज्ञान लेते थे और याद रखते थे । काफी समय बाद इसे लिखने के लिए देवनागरी लिपि का इस्तेमाल किया गया । उज्जैन की महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय में संबोधित कर रहे थे । ज्ञात हो कि महर्षि पाणिनि ने ही संस्कृत का व्याकरण लिखा है ।

सम्बंधित ख़बरें