![](https://mahamedianews.com/upload/news-image-hn/foreign-corrupt-practices-act-suspended-in-america.jpeg)
अमेरिका में विदेशी भ्रष्टाचार प्रथा अधिनियम निलंबित
नई दिल्ली [महामीडिया] अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने करीब 50 साल पुराने विदेशी भ्रष्टाचार प्रथा अधिनियम को निलंबित कर दिया है। इससे विदेशों में व्यापार के लिए रिश्वत देना अपराध नहीं रहेगा।भारतीय बिजनेसमैन गौतम अडाणी पर इस कानून के तहत अमेरिका में केस दर्ज किया गया है। जिसमें उन पर भारतीयों अधिकारियों को रिश्वत देने की प्लानिंग का आरोप है। ट्रम्प ने यह फैसला मोदी के अमेरिका दौरे से 2 दिन पहले लिया है। ट्रम्प ने अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को इस कानून के तहत दिए गए फैसलों की समीक्षा करने के लिए गाइडलाइन्स बनाने का निर्देश दिया है।